बीजापुर । जिले के भैरमगढ़ से स्वास्थ्य विभाग के दल को इंद्रावती पार कोशलनार लेकर जा रही नाव पलट गई । इस घटना में कोशलनार में पदस्थ फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक नदी में बह कर लापता हो गया है । जिसकी तलास में रेस्क्यू टीम लगी हुई है ।
घटना सोमवार 7 नवम्बर को शाम 6 बजे की बताई जा रही है । इस घटना के सम्बंध में सीएमएचओ सुनील भारती ने बताया कि नाव में 5 स्वास्थ्य कर्मी सवार थे जिनमें से 4 स्वास्थ्य कर्मियों को सकुशल बचा लिया गया है, किंतु एक स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप कौशिक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है ।

Author: mithlabra
