जिला महिला अस्पताल में हंगामा, जुड़वा बच्चों की हुई मौत फिर मां ने तोड़ा दम

– परिवार वालों ने काटा हंगामा
सुल्तानपुर । बीती देर शाम हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। यहां जुड़वा बच्चों और फिर प्रसूता की मौत के बाद परिवार वालों ने डॉक्टर के विरुद्ध जमकर हंगामा काटा। अंत में पुलिस को बुलाना पड़ा। कोतवाल मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो स्थिति नियंत्रण में आई।
कोतवाली नगर के पांचो पीरन क्षेत्र की रहने वाली निकहत पत्नी मोहसिन को आज सुबह प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल लाया गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान प्रसूता ने मृत जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और उसके बाद महिला की हालत तबियत बिगड़ गई। अस्पताल के स्टॉफ के हाथ पांव फूल गये डॉक्टर ने तत्काल उसे रेफर कर अपनी बला टाली। लेकिन एक निजी अस्पताल में ले जाते हुए प्रसूता की भी मौत हो गई। इस परिवार वालों ने अस्पताल में घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतका के भाई अरबाज ने बताया कि मेरी बहन निकहत खातून की तबीयत खराब थी उसको लेकर मैं अस्पताल आया। यहां डाक्टरों ने सही तरीके से उपचार नहीं किया। डाक्टरों की लापरवाही के चलते मेरी बहन की मौत हो गई। हम धरना प्रदर्शन करेंगे ताकि आरोपी डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सके। यहां सब मिलकर खेल कर रहें है। इस मामले पर जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि बच्चा आईओडी था पहले ये हुआ कि सीजजर होगा। अल्ट्रासाउंड में आईओडी निकला फिर 5 बजे करीब नार्मल डिलीवरी करा दी गई। फिर अचानक तबीयत खराब होने लगी। एकबैक एंजाईटी हो गई। जो कुछ बन पड़ा किया गया। मरीज सीरियस होती गई तो घर वाले अपना कहने लगे कि हम कही दिखाते हैं।

mithlabra
Author: mithlabra

Leave a Comment