कम दाम पर सोना दिलाने के नाम पर दर्जनभर लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी,तीन गिरफ्तार

रायपुर । कम दाम में सोना देने तथा व्यवसाय में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक दर्जन लोगों से लगभग करोड़ रूपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने ङ्क्षगरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। ।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 02ए अग्रोहा सोसायटी निवासी शिवकुमार अग्रवाल ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नि रानी अग्रवाल के नाम व स्वामित्व की एक जमीन के विक्रय करने के लिए अनिल वर्मा पिता जगमोहन प्रसाद वर्मा से 21 लाख रूपये में बेचने का सौदा हुआ। अनिल वर्मा ने अपनी पत्नी अंजली सोनी के नाम पर रजिस्ट्री के समय 5-5 लाख रूपये के 2 चेक तथा 11 लाख रूपये का 1 चेक शिवकुमार अग्रवाल की पत्नि रानी अग्रवाल के नाम पर दिया। अंजली सोनी के द्वारा दिये गए 5-5 लाख रूपये के दोनों चेक में 10 लाख रूपये उसकी पत्नि रानी अग्रवाल के खाते में प्राप्त हआ किन्तु 11 लाख रूपये के चेक के संबंध में अनिल वर्मा उसकी पत्नि अंजली सोनी एवं उनके साले जयनारा ने शिवकुमार के घर आकर कहा कि मुझे अभी बड़ी रकम की जरूरत है इसलिए आप मेरे घर के रजिस्ट्री पेपर रख लीजिये और 10 लाख रूपये हमें दे दीजिए मैं आपको एक साथ 21 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से वापस कर दूंगा तथा अपने रजिस्ट्री वापस ले लूंगा। जिस पर अंजली सोनी के द्वारा प्रार्थी की पत्नि को 10 लाख रूपये का चेक दिया गया इनकी बातो पर भरोसा करते हुए शिवकुमार एवं उसकी पत्नि ने इनको 10 लाख रूपये दे दिये। शिवकुमार जब अनिल वर्मा से अपने पैसो के संबंध में उसकी राज ज्वेलर्स दुकान पर जाकर बात की गई उस समय दुकान में जय कुमार नारा और अखिलेश उर्फ भोला मौजूद थे। जय कुमार नारा के द्वारा शिवकुमार को समझाते हुए कहा गया कि अभी अनिल वर्मा को और पैसो की जरूरत है क्योंकि अनिल के द्वारा दिल्ली से थोक में सोना लाकर रायपुर में बेचने का प्लान है अगर आप भी कुछ और पैसे अनिल के व्यवसाय में लगाते हो तो अच्छा खासा लाभ और मैने भी 30 लाख रूपये अनिल के काम में लगाएं है। जयनारा और अनिल ने शिवकुमार को कहा कि 7 लाख रूपये दे दो मैं आपको 8 लाख रूपये कमाई के साथ वापस करूंगा। जिस पर शिवकुमार ने 7 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से दिनांक 28 फरवरी.2022 को अनिल वर्मा को दिया गया इसके बाद दीवाली से पहले अनिल वर्मा एवं जय कुमार नारा शिवकुमार के घर आये और बोले कि सोने का भाव बढ़ रहा है। 5 लाख रूपये कम पड़ रहे है आप 5 लाख रूपये सोने खरीदी के लिये मिला दो जो भी कमाई होगी उसमें बराबर मिलेगा। जिस पर शिवकुमार द्वारा पुन: नगद 5 लाख रूपये अनिल और जय कुमार नारा को दे दिया गया। दीपावली के बाद जब प्रार्थी राज ज्वेलर्स गया तो उसे जानकारी मिली कि अनिल वर्मा अपनी पत्नी अंजली सोनी और उसके दोनो सालो जय कुमार नारा एवं अखिलेश सिंह के साथ रायपुर छोड़कर भाग गये है। जिसके बाद इसकी शिकायत शिवकुमार ने थाने में दर्ज कराई। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में शिवकुमार एवं उसकी पत्नि से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबिर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से भी आरोपियों की पतासाजी करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अंजली वर्मा उर्फ अंजली सोनी, अखिलेश सिंह उर्फ भोला एवं जयकुमार नारा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा ठगी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया कि वे लोगों को अपने में झांसे में लेकर शिकार बनाने हेतु ही महावीर नगर में ज्वेलर्स का दुकान खोले थे जिससे पीडि़त आसानी से उनकी बातों में आ जाते थे तथा उन पर भरोसा कर लेते थे जिसका फायदा उठाकर आरोपी पीडि़तों को अपना शिकार बनाकर रकम प्राप्त कर लेते थे। मामलें मेंं पुलिस ने
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी की नगदी रकम 55 हजार रूपये, सोने के जेवरात कीमत लगभग 11 लाख 20 हजार रूपये तथा चांदी के जेवरात कीमती लगभग 90 हजार रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। वहीं मामलें का मास्टर माइंड अनिल वर्मा एवं एक अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
मामलें की जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपियों द्वारा ऐसे ही मामलों में अन्य 9 लोगों को भी कम दाम में सोना देने, सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा तथा कम करैट के सोना को 23 कैरेट का बताकर बिक्री कर लोगों से लाखों रूपये की ठगी की गई है। मामलें में पुलिस ने आरोपियों के खिलाप्ऊ धारा 420, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

mithlabra
Author: mithlabra

Leave a Comment