सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड बीसीसीआई के नाम

मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल के दौरान एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति का गिनीज विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रविवार को ट्वीट किया, 101,566 लोगों ने 29 मई 2022 को गुजरात क्रिकेट संघ के शानदार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल फाइनल देखकर टी20 मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसके लिये मुझे बेहद खुशी और गर्व है। इसे संभव बनाने के लिये हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2022 का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, जिसे देखने के लिये 101,566 लोग उपस्थित हुए थे।
गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीतने के लिये राजस्थान को सात विकेट से मात दी थी।

mithlabra
Author: mithlabra

Leave a Comment