खाद्य तेलों में उबाल; दाल-दलहन और अनाज में मिलाजुला रुख

नयी दिल्ली । वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में उबाल आ गया जबकि दाल-दलहन और अनाज में मिलाजुला रुख रहा वहीं मीठे के भाव में पुराने स्तर पर पड़े रहे।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का दिसंबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 261 रिंगिट उबलकर सप्ताहांत पर 4060 रिंगिट प्रति टन हो गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा सप्ताहांत पर 0.65 सेंट की मामूली गिरावट लेकर 72.19 सेंट प्रति पाउंड रह गया।
बीते सप्ताह सरसों तेल 147 रुपये, मूंगफली तेल 366 रुपये, सूरजमुखी तेल 367 रुपये, सोया रिफाइंड 366 रुपये और पाम ऑयल 220 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले स्तर पर टिका रहा।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 17582 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 20146 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 18681 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15751 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 11355 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 13773 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

mithlabra
Author: mithlabra

Leave a Comment