मनमाने विद्युत दरों में वृद्धि को लेकर भाजयुमो ने घेरा बघेरा विद्युत मंडल

-नेताओ ने कहा बिजली बिल हॉफ करने का वादा कर सत्ता में आई भुपेश सरकार जनता की जेब साफ करने लगी है
दुर्ग। 2018 में जनता के बिजली बिल आधा करने का झूठी कसम खाकर सत्ता में आई भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में घर घर भेजी जा मनमाने बिजली बिल ने आम जनता की कमर तोड़ दी है कल तक सामान्य रूप से विद्युत दरों में भुगतान करने वाली विद्युत उपभोक्ताओ को सुरक्षा निधि के नाम पर कई गुना ज्यादा बिजली बिल थमा दिया गया है जिससे लोग त्रस्त हैं। इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा भी मुखर हो गई है और भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश इकाई द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली दफ्तरों का घेराव प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज चंडी शीतला मंडल भाजयुमों द्वारा नया पारा चौक से एक रैली के रूप में भाजपा, भाजयुमो नेताओ व कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर बघेरा स्थित विद्युत मंडल का घेराव किया गया जहां वरिष्ठ सहायक यंत्री महेंद्र साहू को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल बढ़ा कर लोगों से ली जा रही राशि वापस करने कि मांग करते हुए भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओ ने कहा कि हाथो में गंगाजल लेकर बिजली बिल हाफ करने का झूठी कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार जनता को लूटने व उनका जेब साफ करने का काम कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा इसी मुद्दे को लेकर आज भाजयुमो द्वारा बिजली ऑफिस घेराव किया गया है।
बघेरा बिजली ऑफिस का घेराव करने वालो में भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्रकार जिला, मंत्री दिनेश देवांगन जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू, महामंत्री तेखन सिन्हा, मंडल भाजपा अध्यक्ष शेखर चंद्रकार, महामंत्री बंटी चौहान, जिला मंत्री अमित पटेल, जिला मंत्री व नया पारा वार्ड पार्षद मनीष साहू, बघेरा पार्षद कुमारी साहू, मंडल भाजयुमो महामंत्री गोपु पटेल, शुभम साहू, मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश साहू, मंडल उपाध्यक्ष, क्लीन्द्री साहू, विक्रांत सिह, दीपक सिंन्हा, ईश्वर देवांगन, अविनाश राजपूत, नवीन साहू, जिला शोशल मीडिया प्रभारी कुंदन साहू, योगेंद्र साहू,अश्वनी चंदेल, तोमेश साहू, मंजीत कुंभकार, राजू ढीमर, सोनू पटेल, मानस पटेल, यश यादव, धीरज गुप्ता, कुणाल पटेल, मोनू यादव, युराज पटेल, तोमन यादव, शुमेश निर्मलकर, त्रिवेंद्र पटेल, वशु यादव, हार्स पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

mithlabra
Author: mithlabra

Leave a Comment