चीन सीमा पर भारत और अमेरिकी सेना का युद्धाभ्यास शुरू, औली में उतरा एमआई-17वी5

चमोली । उत्तराखंड के औली में चीन सीमा के पास भारत और अमेरिका की सेना का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्धाभ्यास शुरू हो गया है। दोनों देश 15 दिनों तक यह साझा सैन्य अभ्यास करेंगे। इसके लिए रूसी मूल के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में जवान पहुंचे।
जानकारी के अनुसार सेना ऊंचाई वाले इलाके में हेली-बॉर्न ऑपरेशन को अंजाम देगी।
उत्तराखंड का औली करीब 10 हजार फीट की उंचाई पर है। यहां चीन सीमा की दूरी मात्र 100 किलोमीटर है। बता दें कि इतनी ऊंचे इलाके में भारतीय सेना पहली बार किसी मित्र देश की सेना के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही है।

mithlabra
Author: mithlabra

Leave a Comment