यात्री बस का चालक गिरफ्तार, चार दिन पहले बस की ठोकर से हुई थी बाइक सवार की मौत

दुर्ग । शहर से सटे पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत दिनों जिया ट्रेवल्स की बस के द्वारा नागपुरा दुर्ग रोड पर दुपहिया वाहन को ठोकर मार दी थी जिसके कारण वाहन में सवार दो लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां महिला की मौत हो गई आरोपी बस चालक को घटना के 4 दिन बाद पुलगांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलगांव पुलिस ने बताया कि 26 नवंबर की दोपहर 3:30 बजे के ग्राम नगपुरा जालबांधा दुर्ग मार्ग शनि मंदिर के पास जिया बस ट्रेव्लर्स क्रमांक ष्टत्र0 7श्व 1790 का चालक मे तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो पहिया वाहन को ठोकर मार दी थी। इस दुर्घटना में दुपहिया वाहन सवार महिला श्रीमती जानकी साहू पति दिलीप उर्फ तीरथ राम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन अंजोरा ढाबा थाना बोरी एवं व्यंकटेश साहू पिता ताम्रजध्वज साहू उम्र 24 वर्ष साकिन अंजोरा ढाबा थाना बोरी को गंभीर चोटें आई थी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान श्रीमती जानकी बाई साहू की अस्पताल में मौत हो गई जबकि घायल का इलाज जारी है इस पर पुलगांव पुलिस के द्वारा आरोपी जिया ट्रेवल के चालक शेर खान के खिलाफ अपराध क्रमांक 557/22 धारा 279, 337,304 ए के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान आज आरोपी को पुलगांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

mithlabra
Author: mithlabra

Leave a Comment