दुर्ग। दुर्ग जिले के पुरई ग्राम के शास उच्च माध्य शाला के प्रांगण में छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलों का समापन कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आगमन हुआ, जहां वे सभी वर्ग उम्र के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उनके बीच कई घंटो तक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरेशन संगठन का प्रांतीय डेलीगेशन प्रांताध्यक्ष राजेश पाल के नेतृत्व में सिरकत किए। प्रांताध्यक्ष राजेश ने गृहमंत्री से संक्षिप्त में सहायक शिक्षकों के लंबित पदोन्नति, राज्य स्तरीय स्थानांतरण , डी ए,एच आर ए , सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति सहित अन्य शिक्षकीय समस्याओं से अवगत कराया और समाधान करने की अपील की जिस पर माननीय मंत्री महोदय जी की ओर से संगठन को सभी समस्याओं के निराकरण करने का सकारात्मक आश्वासन मिला है जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष भी संगठन इन लंबित समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराने हेतु मुलाकात करेगा। वहीं संगठन ने भिलाई 3 चरोदा नगर निगम निर्मल कोसरे व रिसाली नगर निगम के महापौर एवं सभापति केशव बंछोर से भी मुलाकात की। संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेश वर्मा, प्रदेश संयोजक रामकृष्ण देवांगन, ब्लाक पदाधिकारी धरमा यादव, देवेंद्र जोशी जिला अध्यक्ष जलेश्वर साहू सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: mithlabra
