हनोदा में ग्रामीणों व बच्चों ने मिलकर नशा के खिलाफ जनजागरूकता रैली निकाली

-ग्राम गोडपेंड्री में हेवी ब्लास्टिंग से घर का सीट टूटा/बाल बाल बचा परिवार
दुर्ग।  पाटन ब्लाक के ग्राम गोडपेंड्री में स्थित खदान में हेवी ब्लास्टिंग होने से कृषक प्रभात वर्मा के घर का सीट टूट गया है।यहां पर रहने वाला परिवार बाल बाल बचा। पीडि़त कृषक प्रभात वर्मा ने बताया कि ग्राम गोडपेंड्री में दर्जन भर से अधिक पत्थर खदान स्थित है।जिसमे आये दिन ब्लास्टिंग होते रहता है।इससे ग्रामीणो के घरों में दरार आ रही है।साथ ही ब्लास्टिंग होने पर भूकम्प सा छटका भी ग्रामीणो को लगता है।इसके कारण ग्रामीणो का जीना हराम हो गया है।इन खदान संचालको के खिलाफ माइनिग व पर्यावरण विभाग भी कार्यवाही नही करता।जिसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोष है।हेवी ब्लास्टिंग में रोक लगाने की माग की है।

mithlabra
Author: mithlabra