मचांदुर में भिलाई महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगा

दुर्ग । दुर्ग ब्लाक के ग्राम मचांदुर में भिलाई महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना केशिविर का उदघाटन जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच दिलीप साहू ने किया।इस अवसर पर उपसरपंच गजेन्द्र कुमार साहू,पंच प्रवीण यदु,तुकाराम साहू,ललित पटेल,गणपत साहू,सीताराम देवांगन,सीमा देवांगन,बुजुर्गों लोचन प्रसाद साहू,गौठान अध्यक्ष कृष्णा साहू,ललित सेन,गोपाल साहू,सुखीतराम पटेल,जसलोक साहू,रवि गोस्वामी,शीत साहू,गीतूराज,बीटू साहू उपस्थित थे।दीप प्रज्वलित कर विधिवत शिविर का शुभारंभ किया गया ।उदघाटन पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी डॉ राजश्री शर्मा तथा डॉ अनूपमा श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वयं-सेविकाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर ग्राम भ्रमण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आदर्श गौठान मचांदुर के लिए पैरादान अभियान चलाया गया।ग्रामीणों को एड्स जागरूकता की जानकारियां दी गई।

mithlabra
Author: mithlabra