अमेरिका में 10 साल के बच्चे ने की मां की हत्या

-वीआर हेडसेट खरीदकर न देने पर चलाई गोली
मिलवॉकी । अमेरिका के मिलवॉकी में 10 साल के बच्चे ने ‘वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट खरीदकर नहीं देने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। बच्चे ने शुरू में पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को गोली दुर्घटनावश चली थी, लेकिन बाद में उसने बताया कि उसने जानबूझकर अपनी मां पर गोली चलाई थी।

mithlabra
Author: mithlabra