रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा की भानुप्रतापपुर सीट के उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक लगभग 51 फीसदी मतदान हुआ। पूर्वान्ह 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर बाद मिली जानकारी के अनुसार 50.15 प्रतिशत पुरुष व 51.48 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह से ही विधानसभा के 256 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे मध्य होने वाले मतदान में दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी यथा कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी एवं भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने अपने मत का किया प्रयोग। सुबह 11 बजे तक जारी की गई उद्घोषणा के अनुसार 32 प्रतिशत मतदान हो चुका था। केबिनेट मंत्री अमतजीत भगत ने मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बड़े मार्जिन से विधानसभा चुनाव जीतेगी। ज्ञातव्य है कि उक्त चुनाव विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार संपन्न कराया जा रहा है।

Author: mithlabra
