कवर्धा। प्रार्थिया थाना कवर्धा में स्वयं उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले के शत्रुहन धुर्वे पिता धनुय धुर्वे, उम्र 45 साल, पता वार्ड नंबर 02 माँ कर्मा वार्ड कवर्धा द्वारा बेईज्जती करने की नीयत से घर के अन्दर घुसकर हाथ बाह पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक-902/22 धारा 452,354,506 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉं. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षका श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे के मार्ग दर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एम.बी.पटेल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल को रवाना किया गया। मामले के विवेचना के दौरान आरोपी शत्रुहन ध्रुर्वे पिता धनुय ध्रुर्वे का पतासाजी कर चंद धंटे की भीतर गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहॉं से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Author: mithlabra
