– 6 हजार से अधिक जवान रहे तैनात, दूल्हे व प्रेग्नेट महिलाएं भी दिखी मतदान के प्रति जागरूक….
भानुप्रतापपुर,( दीपक शर्मा)। भानुप्रतापपुर का उपचुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटा, मतदान का समय सुबह 07 से दोपहर 03 बजे तक रहा। लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों में
6000 से अधिक जवान तैनात रहे। मतदान के लिए सामान्य लोगो के अलावा
दूल्हे व प्रेग्नेंट महिलाए भी जागरूक दिखी व अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बता दे कि पूर्व विधायक स्व मनोज सिंह मंडावी के निधन होने के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 रिक्त हो गया था। जिसे पूर्ण करने आज के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 256 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमे 17 अति संवेदनशील व 85 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए थे।
भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र मतदाता की संख्या एक लाख 95 हजार 822 मतदाता हैं, इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।
पूरे दिन शहर व गावो में रही रौनक
मतदान के चलते आज सुबह से शाम तक नगरों व गांवों में रौनक बनी रही लोगो ने बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जम के बंटे शराब व पैसा
उप चुनाव में सोमवार को मतदान हुआ अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाओं को रिझाने के लिए शराब , व पैसा बंटवाये जाने की खबर सामने आ रही है। कई ग्रामीण इलाके में शराब के नशे में चूर होकर ग्रामीण लुढ़कते नज़र आये।
सट्टे का बाजार भी रहा गर्म
उप चुनाव में इस बार भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में डटे रहे, व सामाजिक उमीदवार होने के कारण इस बार का उपचुनाव त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। जीत को लेकर सट्टा का बाजार भी जोरो से रहा है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच सीधी लड़ाई की संभावना है. इस सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम हैं. वहीं बस्तर में आदिवासियों की संस्था सर्व आदिवासी समाज ने भी अपना उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। कोर्राम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कोर्राम भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं. वह 2020 में पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
दूल्हे व प्रेंग्नेंट महिला ने किया मतदान
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के मतदान के दौरान अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं सुबह एक गर्भवती महिला ने अपनी प्रसव की तारीख के बाद भी रुक कर मतदान किया उसके बाद प्रसव हेतु अस्पताल गई
अब भानुप्रतापपुर में ही एक और नया प्रसंग आया है जब एक दूल्हा अपनी बारात लेकर घर वापस लौटा और सीधे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहा है संबलपुर निवासी राहुल छाजेड़ जो पेशे से CA हैं, कल बारात लेकर कोंडागांव गए थे कोंडागांव से अपनी दुल्हन के साथ वापस संबलपुर अपने घर पहुंचे और वहां से सीधे मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने बताया कि मतदान हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और मैं आज की तारीख को यादगार बना रहा हूं मतदान करके हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।
जिला नही बनाये जाने से भी लोगो मे नाराजगी
बता दे कि भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है। इसके लिए लोग लगातार संघर्ष भी करते आ रहे , लेकिन नेताओ के द्वारा स्वार्थ लाभ के चलते भानुप्रतापपुर को आज पर्यन्त तक जिला नही बनाया गया जिसे लेकर भी आज मतदाताओं में शासन के प्रति नाराजगी देखने को मिली।
मतगणना 8 को कांकेर में
प्रत्याशी के जीत हार का फैसला 8 दिसम्बर को कांकेर में होना है। जैसे तैसे मतदान तो निपट गया है, अब लोगो के निगाहे 8 दिसम्बर पर रहेगी क्या कांग्रेस अपनी सीट बचा पाएगी या फिर भाजपा या अन्य पर की झोली में जाएगी।

Author: mithlabra
