– हिन्दू युवा मंच की भिलाई इकाई का आयोजन
भिलाई। 6 दिसम्बर शौर्य दिवस पर हिन्दू युवा मंच संगठन संयोजक गोविंद राज नायडू के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ता भिलाई स्थित बेरोजगार चौक में एकत्रित होकर रैली के रूप में सैकड़ों कार्यकर्ता अपने हाथों में मशाल लेकर जय श्रीराम के उद्घोष कर सिविक सेंटर स्थित चौपाटी पहुंच श्री हनुमान चालीसा पाठ कर भगवान श्री राम जी की महाआरती की गई। जिसमें जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, बजरंग दल से रतन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया, संजय दानी उपस्थित रहे..! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, अमित पुरोहित, सुरेन्द्र जैन, कृष्णा चौहान, कमल रणदिवे, संजय जाल, सुधांशु कोसे, यश गुप्ता , बबलू सिंह, यश मेहर, राकेश स्वाइन, अनूप वर्मा, रवि देवांगन सहित सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

Author: mithlabra
