रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से तापमान में गिरावट होना शुरू हो गया है। जिसके वजह से राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है। इसके साथ ही आने वाले कुछ समय में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से सुबह के समय में कोहरा छाने की संभावना है। इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने कहा आने वाले 2 दिनों में 3 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट होगी जिसके वजह से पूरे प्रदेश में ठंड बढऩे वाली है। वही सबसे कम तापमान आज बस्तर संभाग में 6 डिग्री दर्ज की गई। रविवार से उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन शुरू हो गया है । इसके वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया । जिसकी वजह से ठंड में और बढ़ोतरी होगी। शनिवार को प्रदेशभर में कबीरधाम सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Author: mithlabra
