बड़ीखबर: रायपुर में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच

 

0 भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा वन डे मुकाबला
रायपुर । प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलेगा।
जानकारी के अनुसार भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत से वनडे मुकाबला खेलेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें न्यूजीलैंड दौरे को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। सीरीज के कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा होना शेष है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में जबकि दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में होगा वहीं 24 जनवरी को तीसरा व निर्णायक वनडे इंदौर में खेला जाएगा।

mithlabra
Author: mithlabra