दुर्ग। प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए केंद्रीय विद्यालय स्कूल की छात्रा नायरा रंगारी ऊर्फ पीहुश्री का नाम कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के अनुमोदन से नई दिल्ली मंत्रालय महिला व बाल विभाग चयन समिति को भेजा गया । भारत और छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र में मात्र 5 साल 11 माह में नायरा ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ के प्रतियोगिता मैगजीन पर नायरा का प्रश्न भी प्रकाशित हुआ जिसे सभी प्रतियोगी छात्र एवम छात्रा पढ़ रहे है। सब के स्नेह ,आशीष ,शुभकामनाएं से छत्तीसगढ़ की बेटी नायरा इस बार प्रधानमंत्री से मन की बात कर सकती है। पीहु के साथ माता पिता भी अपनी मन की बात प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार लेते समय कर सकते है।
सभी के सहयोग आशीष , आशीर्वाद से संभव होगा।
छत्तीसगढ़ी एवम हिंदी फिल्मों की बाल कलाकार ,इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2020 (स्टोरी टेलिंग) में नाम दर्ज,छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किड्स मॉडलिंग की विजेता , कलेक्टर के हाथो 26 जनवरी को सम्मानित नन्ही बालिका डांस की विजेता वेस्टर्न ,ब्लासिकल और कैसियो की शिक्षा ग्रहण करते हुए सीख रही है नायरा केंद्रीय विद्यालय क्लास 3rd की छात्रा है।
उनकी आने वाली फिल्म है-
– लगन
-. गवन
-. जै सीतला मईया
– मोला ऊहीची लडकी चाहिए
-. मया के सजा शॉर्ट मूवी
– सावधान शॉर्ट मूवी
– गुड़िया हिंदी फिल्म
अवार्ड- सम्मान
– नवरंग बालरत्न सम्मान
– मदर टेरेसा बाल कलाकार अवार्ड
– डॉ अम्बेडकर प्रतिभा अवार्ड
– बाल प्रतिभा सम्मान
– मैजिक बुक ऑफ इंडिया अवार्ड
– यंग अचीवर अवार्ड
– बालिका प्रतिभा अवार्ड
– नई दुनिया बाल हिंदी सम्मान

Author: mithlabra
