मेडिकल कॉलेज में छात्रों से पहले करवाया गंदा काम और फिर…

इंदौर। इंदौर के सरकारी महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में MBBS के जूनियर छात्रों से रैगिंग के मामले में 11 सीनियर छात्रों को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा निलंबन के दौरान कॉलेज हॉस्टल में एंट्री पर रोक लगाई गई है। कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी की जांच के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल सरकारी महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 24 जुलाई 2022 को एमबीबीएस के सीनियर छात्रों द्वारा फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग का मामला सामने आया था। जूनियर छात्रों ने आरोप लगाया था कि सीनियर्स ने उनसे अश्लील हरकतें करवाईं थीं, उन्हें तकिए के साथ संबंध बनाने के लिए कहा गया और क्लास की छात्रों के नाम लेकर उसके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए भी कहा गया। इसके बाद छात्रों ने सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग और हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। वहीं एक छात्रा ने यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर रैगिंग और हैरेसमेंट की शिकायत की थी। यूजीसी ने एमजीएम कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित को छात्रा की शिकायत के संबंध में जानकारी दी और दोषी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और कॉलेज ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई। कमेटी की बैठक में एफआईआर कराने का फैसला हुआ जिसके बाद शिकायती पत्र पुलिस को भेजा गया। इसके बाद 11 सीनियर छात्रों को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

mithlabra
Author: mithlabra