मैच कवर कर रहे अमेरिका के मशहूर 49 वर्षीय पत्रकार ग्रांट वाहल की मौत

-अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल
लुसैल । अमेरिका के मशहूर फुटबाल लेखकों में से एक ग्रांट वाहल का शनिवार को तड़के अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच विश्व कप क्वार्टर फाइनल का मैच कवर करते समय निधन हो गया। लुसैल आईकॉनिक स्टेडियम में मैच में जब अतिरिक्त समय का खेल हो रहा था तभी वाहल अचानक अपनी सीट में लुढ़क गए। उनके पास बैठे हुए पत्रकारों ने इसके बाद सहायता के लिए गुहार लगाई। आपातकाल कर्मियों ने तुरंत वहां पहुंचकर सहायता पहुंचाई। पत्रकारों को बाद में बताया गया कि वाहल का निधन हो गया है। वाहल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वाहल को जानने वाले अमेरिकी पत्रकारों के अनुसार वह 49 वर्ष के थे। वह अपना आठवां विश्वकप कवर कर रहे थे।

mithlabra
Author: mithlabra