चेक बुक इश्यू करवाने के टेलीफोनिक ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

 

जगदलपुर । जिले में बस्तर पुलिस द्वारा टेलीफोनिक ठगी के मामलों के दृष्टिगत सायबर सेल के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सायबर ठगी अन्तर्गत एक अपराधिक प्रकरण जिसमें एसबीआई के खाता धारक विजय पांडे को कस्टमर केयर से बोल रहा हूं, चेक बुक इश्यू करवाने के लिए एनीडेस्क एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा कहकर 02 लाख 45 हजार का ऑनलाईन ठगी करने वाले 04 ठगी के आरोपी अखिलानंद सिंह, राजेश कुमार यादव, विकास राज तिवारी एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाईल 04 नग, आधार कार्ड 02 नग, एक पुराना लैपटाप एचपी कम्पनी का मय की बोर्ड, सिमकार्ड 12 नग, पेनकार्ड 02 नग, एटीएम कार्ड 03 नग, वोटर आईडी कार्ड 01 नग, एटीएम स्वाइप मशीन, कलर प्रिन्टर एच पी कम्पनी, नगद राशि 29,500 रूपये बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सितम्बर 2022 में मामले के प्रार्थी छोटे आमाबाल निवासी विजय पांडे अपने एसबीआई भानपुरी ब्रांच के खाता का चेकबुक प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर आवेदन किए थे। आवेदन करने के कुछ दिन बाद फर्जी मोबाइल नंबर से विजय पाण्डेय को कस्टमर केयर एजेंट बोल रहा हूं कहकर फोन किया और प्रार्थी को उसके मोबाइल में एनीडेस्क एप्लीकेशन को डाउनलोड कर प्रोसेस करने के लिए कहा, प्रार्थी कालर के झांसे में आकर एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया और कॉलर के कहे अनुसार प्रोसेस करने लगा, कुछ देर बाद ही विजय पांडे के मोबाइल पर 02 लाख 45 हजार रूपये कट जाने का मैसेज आया। तब प्रार्थी को एहसास हुआ कि वह ठगा जा चुका है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर संबंधित कॉलर मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरुद्ध थाना भानपुरी में ठगी की धारा 420 भादवि. 66-डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान मामले में आरोपी के बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी जिला शेखपुरा, जिला समस्तीपुर, जिला मुंगेर बिहार ठगी के 04 आरोपी अखिलानंद सिंह पिता अशोक सिंह, राजेश कुमार यादव पिता स्वर्गीय दयानंद यादव, विकास राज तिवारी पिता नरेंद्र नाथ तिवारी राहुल कुमार पिता बासुकी यादव को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त आरोपियों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर, जगदलपुर लाया गया जिसे रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।बस्तर पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि किसी भी कस्टमर केयर नंबर पर एजेंट के द्वारा कहे जाने पर कोई भी एप्लीकेशन बिना विचार के डाउनलोड ना करें ऑनलाइन ठगी होने की संभावना ज्यादा होती है। किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास न करें, किसी भी व्यक्ति को अपनी जानकारी साझा ना करे और ना ही उसे कोई रूपये भेजे। नौकरी दिलाने के नाम पर लोक लुभावने ऑफर से सावधान रहें। नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को रूपये पैसे ना दे। केवायसी अपडेट करने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जानकारी अथवा बैंक खाते की जानकारी ना दें। लोन दिलाने, लॉटरी लगने, कम दर पर सामान उपलब्ध होने, बिजली बिल भुगतान करने एवं अन्य लोक लुभावने ऑफर हेतु मैसेज जिसमें लिंक क्लिक करने के लिये बोला जाता है, एैसे लिंक को क्लिक ना करें।

mithlabra
Author: mithlabra