आप राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करेगी

नईदिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) अपने नेता एवं राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) नियुक्त करेगी। पाठक पंजाब और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी थे। गुजरात में मिले मतों के दम पर ही पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने योग्य बनी है। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राज्यसभा के सदस्य पाठक को ‘आप का राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) नियुक्त किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत ‘आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 181 सीट में से केवल पांच सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उसे कुल मतों के करीब 13 प्रतिशत मत मिले थे। ‘आप के संयोजक केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी ने ज्यादा सीट नहीं जीतीं, लेकिन पार्टी को मिले मतों ने उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की है।

mithlabra
Author: mithlabra