भिलाई। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्देशानुसार 12 से 23 दिसंबर दमनकारी कांग्रेस नीत सरकार के प्रखर विरोध के लिए छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान के तहत लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत 14 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली में मां कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा टैंक के सामने आम सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को संबोधित करने पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम एवं हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
सभा की तैयारियों को लेकर आज वैशाली में भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के वरिष्ठ नेता गण पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, दुर्ग जिला भाजपा के महामंत्री ललित चंद्राकर ने उपस्थित रहकर सभा की तैयारियों का जायजा लिया। सभा स्थल की तैयारियों एवं लोकसभा प्रवास के लिए प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को संपन्न कराने हेतु विभिन्न समितियों में कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी गई।
इस अवसर पर अजय तिवारी विनायक ताम्रकार डॉक्टर सुनील साहू, मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, अनिल साहू, सोनू राजपूत, प्रवीण यादव, चंद्र देवांगन, योगेश ठाकुर, विधि यादव, पूनमचंद सपहा, नवीन सिन्हा, व्यास नारायण वर्मा, मनोज साहू, नवीन सिन्हा, पुरेन्द्र साहू, मुकेश सिंह, संजय देशमुख, अनुपम साहू, गैंदलाल जंघेल, धर्मेंद्र सिंह, अंजू लाल देशमुख, चंदू देवांगन, योगेश ठाकुर, प्रखर बेलचंदन, जग्गर यादव, शैलेंद्र शैन्डै, रामकुमार राणा, मोहन देवांगन, अरुण वर्मा, सुभाष कस्तूरे, शंकर लाल यादव, अवध शाह, पप्पू चंद्राकर, अमृत देवांगन, माया यादव, बाबूलाल वासनिक, बब्बू सिन्हा, अनिल राय, विष्णु पाठक, शैलेंद्र साहू, गजेंद्री कोठारी, अनिता धवस, विक्की चंद्राकर, हरीश नायक, ओम प्रकाश मिर्झा रंग बहादुर दुर्गेश साहू, इंद्रजीत सोनी, सुनील साहू, धर्मेंद्र भगत, सितारा देवी विश्वकर्मा, कुंजलाल धीमर, नरेंद्र निर्मलकर, योगेश्वर महिलांगे, सोनू राम सिंह, लक्ष्मी नारायण साहू, अजीत चंद्राकर, अमित चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर, सुरेश देशमुख, शीतला ठाकुर, विमला कॉमेडे, मोगरा देशमुख, नूतन मानिकपुरी, पोषण देवांगन, संतोष सपहा, किशन यादव उपरोक्त जानकारी भिलाई जिला भाजपा महामंत्री शंकर देवांगन ने दी।

Author: mithlabra
