रायगढ़ । कोयले को माइंस से बिना एंट्री वाहनों के जरिए निकालकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ डिप्टी रेंजर,सिक्योरिटी एजेंसी का सुपरवाइजर, गार्ड समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से आठ लाख रूपए के कोयले से भरी हुई दो वाहनों को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अुनसार थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा कोल माइन्स के सुरक्षा अधिकारी अभय मिश्रा (26 साल) ने थाना पूंजीपथरा आकर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र एसैया को बताए कि कोल माइंस की सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी गार्ड कंपनी एसआईएस के कर्मचारी बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को माइंस से निकालकर कोयला बेचा जा रहा है । दिनांक 11 दिसंबर के दरमियानी रात कोल माईंस से ट्रेलर क्रमांक ओडी 15 एस 3252 एवं ओडी 23 एल 3899 में निकला कोयला पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौंक पर खड़े होने का पता चला है। इस संबंध में कोल माइन्स के सुरक्षा अधिकारी के आवेदन पर थाना पूंजीपथरा में दोनों वाहन के चालक तथा सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के दो कर्मचारियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर टीआई पूंजीपथरा द्वारा मामला पुलिस अधीक्षक महोदय के संज्ञान में लाया गया जिनके दिशा निर्देशन एवं महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा टी.आई. जितेंद्र एसैया हमराह स्टाफ के साथ तत्काल गारे पलमा माईंस पहुंचे, माइंस के सुरक्षाकर्मियों के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ कर वाहन के संबंध में अपने मुखबिर से जानकारी जुटाए । माइंस से बिना एंट्री कोयला चोरी कर निकली दोनों ट्रेलर वाहन को पूंजीपथरा पुलिस पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौक पर घेराबंदी कर पकड़े । हिरासत में लिये गये ट्रेलर वाहन के चालक-आरोपी मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से थाना प्रभारी द्वारा विस्तृत पूछताछ कर अपनी जांच को आगे बढ़ाए । आरोपियों से उन्हें जानकारी मिली कि चोरी का मास्टर माइंड डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा है जो वाहन उपलब्ध कराने से लेकर माईंस के सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के सुपरवाइजर डोनाल्ड केरकेट्टा और सिक्योरिटी गार्ड के कमांडर मनोज कुमार साहू, वाहन चालक योगेश राठिया और सुभाष गुप्ता के साथ सांठगांठ कर माइंस से बिना एंट्री कर वाहनों को बाहर निकालते और उन्हें अवैध रूप से क्षेत्र में खपाया करते हैं । पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से अन्य आरोपी विनोद तिग्गा, डोनाल्ड केरकेट्टा, मनोज कुमार साहू, सुभाष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया जिनका कोयला चोरी में संलिप्त पाया गया । गिरफ्तार मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से दो ट्रेलर वाहन में लोड 36-36 टन कोयला 4- 4 लाख कुल कीमत 8 लाख रूपए का कोयले से भरा ट्रेलर वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Author: mithlabra
