बीमारी से तंग आकर दसवीं के छात्र ने दी जान

ब्रेन ट्यूमर से था ग्रसित
कोरबा । कोरबा के ग्राम नवापारा में 10वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। छात्र पिछले दो सालों से ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित था जिसका उपचार चल रहा था। था और उसका इलाज पिछले 2 सालों से बिलासपुर सिम्स में चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार नवापारा गांव में रहने वाला सुरेश पटेल पिता मान सिंह पटेल को 2 साल पहले ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला। इसके बाद परिवार लगातार उसका इलाज करवा रहा था। इलाज के लिए खेत को भी गिरवी रखना पड़ा था। काफी खर्च करने के बाद भी सुरेश पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ। इधर बीमारी के कारण सुरेश अवसाद में चला गया। एक साल पहले उसका ऑपरेशन भी कराया गया था। रेडियोथेरेपी भी चली, लेकिन उसकी बीमारी नही गई। जिससे वो बहुत परेशान था। जिसके चलते बुधवार को सुरेश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था। मामले में करतला थाना पुलिस ने मर्ग किया है।

mithlabra
Author: mithlabra