तिरुवनंतपुरम । केरल के त्रिशूर में एक शख्स ने अपनी दो बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शिहाब नाम के शख्स की पत्नी ने उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने बात नहीं मानी और बच्चियों के साथ कुएं में कूद गया। शिहाब की पत्नी लड़कियों को बचाने में कामयाब रही, लेकिन कुएं में कूदने के दौरान सिर में चोट लगने से शिहाब की मौत हो गई। छोटा मोटा काम करने वाला शिहाब ने आर्थिक तंगी के चलते ये कदम उठाया। कोविड महामारी ने उसके व्यवसाय पर भारी असर डाला और उसके कर्ज काफी बढ़ गए थे। इसके अलावा, उसकी एक बेटी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है और उसे सर्जरी की जरूरत है, सूत्रों ने ये जानकारी दी।

Author: mithlabra
