कमलनाथ कर रहे वादों की बरसात

भोपाल । मध्य प्रदेश में एक साल बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने वादों की बरसात शुरू कर दी है। वहीं शिवराज सरकार पर कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू की गई जनकल्याण की योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया है।
कमल नाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश बंद कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम आदिवासी समुदाय को हर्षोल्लास से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिये आदिवासी दिवस पर पूर्ण अवकाश बहाल करेंगे।
उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण की योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने राज्य की ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला शुरू करने का ऐलान किया था।

mithlabra
Author: mithlabra