बोकारो । वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में घटना की सूचना पाते ही प्लांट की आंतरिक सुरक्षा मे लगे अग्निशमन की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. बता दें कि प्लांट के कुछ हिस्सों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी. जिसे ठीक करने के लिए एमआरएस के विद्युत स्टेशन में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान टेस्टिंग की गई जिसके बाद ट्रांसफार्मर बलास्ट कर गया. फलैश ओवर में आग लग गई. आग की लपटें तेज़ थी. देखते ही देखते मजदूरों को अपने आगोश में ले लिया. यह कार्य एलबी इंजीनियरिंग द्वारा कराया जा रहा था. घटना तकरीबन दस बजे की बताई जा रही है.
वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में एमआरएस में विद्युत आपूर्ति में उत्पन्न समस्या को दूर करने के दौरान शार्ट सर्किट से आग लगने से चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए. जिसमें एक मजदूर पार्थ राणा मांझी समेत दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बंगाल के हैं सभी मजदूर
घटना के बाद प्रबंधन ने जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए बीजीएच मे भर्ती कराया. जख्मी हुए मजदूर पश्चिम बंगाल के कल्याण निवासी पार्थ प्रीतम मांझी 26 वर्ष, बाबूईपाड़ा निवासी अनिल वान मैत्री 19 वर्ष, हरेंदु नगर के निवासी साहेब भुइयां 23 वर्ष, दातुनी गांव निवासी पलाश पॉल 28 वर्ष शामिल है. घटना में जले पार्थ प्रीतम मांझी और पलाश पॉल की हालत गंभीर बनी हुई है.
कंपनी के सेफ्टी ऑफिसर वेंकटेश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे हैं. 4 लोग घायल हुए हैं. सभी के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी. अंचल अधिकारी दिलीप कुमार समेत पुलिस अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर झुलसे मजदूरों का हाल जाना. सीओ दिलीप कुमार ने कहा कि चार लोग जख्मी हुए हैं, घटना की जांच कराई जाएगी.
चंदनकियारी के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने हादसे को प्लांट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए सेफ्टी की समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण यह घटना घटी है. वे मजदूरों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.

Author: mithlabra
