रायपुर । क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कराने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार हर्षित ज्वेल्स हीरापुर रोड टाटीबंध रायपुर में रहने वाले सौरभ सिंघल ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लोहे का कमीशन पर व्यवसाय करता है। दिनांक 30 अप्रेल2022 को वह उसका परिचित प्रेमलाल प्रधान उसके पास आकर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने तथा दो महीने में रकम दोगुना होने का झांसा देकर क्रिप्टो करेंसी में 15 लाख रूपये इन्वेस्ट करने को कहा जिस पर वह क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करन के लिए राजी हो गया। जिसके बाद उसने प्रेमलाल प्रधान नगदी रकम तथा उसके कहने पर उसके तथा चेतन कुमार साहू नामक व्यक्ति के खाते में कुल 15 लाख रूपये क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने दिये। सौरभ द्वारा 03 माह बाद प्रेमलाल प्रधान के बताये अनुसार रकम के संबंध में पूछने पर प्रेमलाल प्रधान द्वारा सौरभ को आश्वासन देकर क्रिप्टो करेंसी करने वाले अमरजीत एवं अन्य साथियों से मिलाया जहां उन्होने ने भी सौरर्भ को इन्वेस्ट किये गये रकम को दोगुना कर वापस करने का आश्वासन दिया गया किन्तु पुन: दो माह पश्चात् प्रेमलाल प्रधान से उक्त क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किये गये रकम के पूछने पर उसके द्वारा सौरभ को गुमराह किया जानेे लगा। जिसके बाद सौरभ का ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने इस मामले की शिकायत आमानाका थाने में दर्ज कराई जिसपर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी प्रोफेसर कॉलोनी निवासी प्रेमलाल प्रधान, सरायपाली महासमुंद निवासी तेज कुमार पुरी एवं द्वारका दिल्ली निवासी अमरजीत सिंह को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें तीनों आरोपियों ने अपने साथी चेतन कुमार साहू एवं अन्य के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से ठगी के इस नेटवर्क में जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Author: mithlabra
