बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात घर में घुसकर प्राचार्य की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उपेंद्र कौशिक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि प्राचार्य गर्लफ्रेंड को परेशान करता था इसलिए गुस्से में उसने प्राचार्य प्रदीप श्रीवास्तव की हत्या कर दी।
घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है. दरअसल, प्रिंसिपल प्रदीप श्रीवास्तव की गुरुवार रात 11 बजे घर के बाउंड्रीबाल के अंदर पोर्च में किसी ने सर में हमला कर ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी. प्रिंसिपल के चिंखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे. प्राचार्य खून से लथपथ पड़े हुए थे, जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पत्नी अनिता श्रीवास्तव को दी. वो घटना के समय घर की ऊपरी मंजिल में सो रही थी. प्रदीप श्रीवास्तव का घर दो मंजिला है, जिसमे शिक्षक दंपति व उनके बच्चों का कमरा ऊपरी मंजिल में ही है. हालांकि उनके बच्चे अभी बाहर पढ़ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल, तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक, सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी मौके पर पहुंचे. इधर पुलिस हत्या के आरोपी को तलाश कर ही रही थी कि हत्यारा खुद ही सरेंडर करने पुलिस के पास पहुँच गया. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हरदीकला निवासी उपेंद्र कौशिक (24) पिता विश्राम कौशिक ने पुलिस को बताया कि प्रदीप श्रीवास्तव उसकी गर्लफ्रैंड को परेशान करता था इसलिए गुस्से में आकर प्रदीप श्रीवास्तव के घर जाकर उसकी हत्या कर दी. उपेंद्र कौशिक बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के जोरापारा में रूम किराया लेकर रहता था।
आरोपी ने एमएससी फिजिक्स किया था, जिसके बाद वह पेटीएम में सेल्स एक्जक्यूटिव का काम करता था. कुछ दिनों पहले उसकी गर्लफ्रेंड की बहन का जन्मदिन था, जिसके सेलिब्रेशन के लिए उसने सीएमडी कॉलेज के ही एक प्रोफेसर के घर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए रसोई के सामान, आटा व दाल आदि को पार कर दिया था पर बाद में प्रार्थी के द्वारा समझौता हो जाने के चलते एफआईआर दर्ज नही करवाई. बताया जाता है कि जिस प्रोफेसर के घर चोरी की गई थी उस प्रोफेसर को इसकी भनक लग गयी थी, जिसके बाद आरोपी उपेंद्र ने नुकसान की भरपाई कर एफआईआर दर्ज न करवाने के लिए समझौता कर लिया था।

Author: mithlabra
