मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजरंगीयों के संबध में दिये अनैतिक बयान से बजरंगियों का अपमान: विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता विहिप

जगदलपुर। राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान जारी कर कहा कि भगवा का अपमान करने वालों को बचाते बचाते कांग्रेस इतनी गिर जाएगी कि उनकी तुलना विहिप व बजरंग दल से करने लग जाएगी, सोचा नहीं था। भूपेश जी क्या आपको नहीं पता कि इनके त्याग व समर्पण के कारण ही अभी तक 20 लाख गौ वंश को कटने से और 25 लाख बेटियों को लव जिहाद से मरने बचाया l 62 लाख हिंदुओं को धर्मान्तरण से बचाया तो वहीं 9 लाख की घर वापसी कराई l श्री राम जन्मभूमि को मुक्ति दिलाई, राम सेतु को कांग्रेसी हथौड़े से बचाया l बाबा अमरनाथ यात्रा को आतंकियों के जबड़े से वापस लायाl जिहादी कट्टरता से संघर्ष किया l ढेड़ लाख से विद्यालय व हजारों सेवा केन्द्रों को उन वंचित क्षेत्रों में चलाया जहां, कांग्रेस 75 वर्षों में भी नहीं पहुंच सकी। कबीरधाम जिले में तिरंगे के अपमान के विरूद्ध लड़े ,असंख्य जनजातीय बंधु-भगिनियों को धर्मान्तरण के अभिशाप से मुक्ति दिलाई l

mithlabra
Author: mithlabra