जगदलपुर। राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान जारी कर कहा कि भगवा का अपमान करने वालों को बचाते बचाते कांग्रेस इतनी गिर जाएगी कि उनकी तुलना विहिप व बजरंग दल से करने लग जाएगी, सोचा नहीं था। भूपेश जी क्या आपको नहीं पता कि इनके त्याग व समर्पण के कारण ही अभी तक 20 लाख गौ वंश को कटने से और 25 लाख बेटियों को लव जिहाद से मरने बचाया l 62 लाख हिंदुओं को धर्मान्तरण से बचाया तो वहीं 9 लाख की घर वापसी कराई l श्री राम जन्मभूमि को मुक्ति दिलाई, राम सेतु को कांग्रेसी हथौड़े से बचाया l बाबा अमरनाथ यात्रा को आतंकियों के जबड़े से वापस लायाl जिहादी कट्टरता से संघर्ष किया l ढेड़ लाख से विद्यालय व हजारों सेवा केन्द्रों को उन वंचित क्षेत्रों में चलाया जहां, कांग्रेस 75 वर्षों में भी नहीं पहुंच सकी। कबीरधाम जिले में तिरंगे के अपमान के विरूद्ध लड़े ,असंख्य जनजातीय बंधु-भगिनियों को धर्मान्तरण के अभिशाप से मुक्ति दिलाई l

Author: mithlabra
