कवर्धा । नेशनल हाइवे 30 पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम इंदौरी में बीती रात दो बाइक सवार युवक को कंटेनर ने रौंद दिया,इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके मौत हो गई. कवर्धा से बाइक पर जा रहे दशरंपुर के 2 युवक को एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी द्य टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक वाहन समेत कंटेनर के निचे घुस गए, जिससे दोनों युवक के सर पर गंभीर चोट आई. कंटेनर चालक पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया था जिसे पकड़ लिया गया है। . मोटर सायकल सवार राकेश मानिकपुरीदीपक मानिकपुरी निवासी दशारंगपुर अगरी के बताए जा रहे है।

Author: mithlabra
