बिलासपुर । यहां के टीसी रेस्ट हाउस में एक टिकट कलेक्टर को उस समय गुस्सा आ गया जब उसे उसकी मनपंसद सब्जी नहीं मिली। टीसी साहब इतने गुस्सा हो गए रसोई के सुपरवाइजर को ही पीट दिया। दरअसल टीसी ने सुपरवाईजर से कहा कि उसे मशरूम की सब्जी खानी है। सुपरवाइजर ने मशरूम नहीं होने की बात कही तो टीसी पनीर भुर्जी पर राजी हो गया। सुपरवाइजर ने रसोई में इसका ऑर्डर भी कर दिया लेकिन मामला तब बिगड़ा जब टीसी को पनीर भुर्जी की जगह मटर पनीर परोसा गया। इस पर टीसी ने सुपरवाइजर की पिटाई कर दी।मामला बिलासपुर रेलवे स्टेशन का है और इस मामले में सुपरवाइजर तारबाहर थाने में केस दर्ज कराया है। तारबहार पुलिस ने बताया कि जांजगीर-चांपा के परसाभाठा निवासी राहुल कुमार घिडोरे (23) टीसी रेस्ट हाउस बिलासपुर में सुपरवाइजर है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। टिकट कलेक्टर श्रीधर गुरुपल्ली ने सुपरवाइजर को मशरूम की सब्जी का ऑर्डर दिया। मशरूम नहीं होने से पनीर भुर्जी बनाने कहा।सुपरवाइजर बाजार से पनीर भूर्जी का सारा सामान ला दिया लेकिन रसोइए से गलती हो गई और उसने मटर पनीर बना दिया। इसके बाद जब खाना परोसा गया तो मटर पनीर की सब्जी देखकर टीसी भड़क गया। उसने सुपरवाइजर को बुलाया और इस बात को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान टीसी ने सुपरवाइजर को थप्पड भी जड़ दिया। इस घटना के बाद सुपरवाइजर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। तारबहार पुलिस को टीसी ने बताया कि टीसी शराब के नशे में था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: mithlabra
