जलती कार से मिला महिला का शव

रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ में गुरूवार को जलती कार की डिक्की से एक महिला का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आग को बुझाने के बाद शव के शिनाख्त सहित घटना की जांच में जुट गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह कापू थाना क्षेत्र के मैनपाट रोड में एक जलती हुई स्वीफ्ट कार देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कापू थाने में दी। ग्रामीणों की सूचना पर कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाया गया गया जिसके बाद कार की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की में एक शव जल रहा था। शव महिला का होना बताया जा रहा है। जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हए एसडीओपी धरमजयगढ़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची जो जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है किंतु यह अभी स्पष्ट नही है। फिलहाल जांच की जा रही है।

mithlabra
Author: mithlabra

Leave a Comment