भुपेश सरकार के खिलाफ पीएम आवास को लेकर कल से वार्डवार नुक्कड़ सभा की शुरुआत

शक्ति केंद्रों की बैठक में जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने दिए निर्देश…

दुर्ग । मिशन 2023 को लेकर गंभीर भाजपा अब चुनावी वर्ष में और आक्रमक हो रही है और कल से पीएम आवास के मुद्दे को लेकर स्थानीय स्तर वार्डवार नुक्कड़ सभा प्रारम्भ कर आमजनता को कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबो को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के मकान बनाए जाने से वंचित किए जाने की जानकारी देंगे। इसके लिए शक्तिकेंद्रों की बैठक लेने पहुचे जिला भाजपा व दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल ने आज कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 20जनवरी को दुर्ग में होने वाले प्रदेश स्तर के बड़े आंदोलन के पूर्व वार्ड से लेकर मण्डल व विधानसभा स्तर तक कि चरणबद्ध आंदोलन किया जाए ताकि पूरे जिले में व प्रदेश में गरीबों को बीच एक बड़ा संदेश जाए । बैठक में जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन मण्डल अध्यक्ष लुकेश बघेल,महामंत्री सुनील अग्रवाल,वरिष्ठ नेता रत्नेश चंद्राकर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक अल्का बाघमार,सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक एस एन सिंह,विजय व्यास महिला मोर्चा अध्यक्ष मौसमी ताम्रकार तारण देवांगन मन्नू साहू,जीतू राजपूत अभिषेक गुप्ता,पूर्व पार्षद शंकर दमाहे सुधा सिंह अश्वनी साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिकोला भाठा पटरीपार मण्डल के कातुलबोर्ड,आदित्य नगर व कर्मचारी नगर में आज क्रमवार शक्ति केंद्र बैठक हुई जिसमें बुथ स्तर के कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल ने प्रत्येक कार्यकर्ताओ से बुथों की सरंचना की जानकारी लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस कर तैयार रहने का निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी दिनों के लिए प्रदेश की भुपेश सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन तय किए है जिसमे 20 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे को लेकर दुर्ग में बड़ा आंदोलन होना है जिसके लिए अपने अपने वार्डो में ईस योजना से वंचित लोगो को चिन्हांकित करने व उनसे फार्म भरवाने तथा उन्हें भुपेश सरकार द्वारा पक्के मकान बनाने में अड़ंगा लगाने नुक्कड़ सभा आयोजित कर जिसकी शुरुआत कल 7जनवरी से शहर के विभिन्न वार्डो में एकसाथ किया जाए तथा उन्हें आंदोलन से जोड़ने प्रेरित किया जाए। इस सभा मे वे स्वयं मौजूद रहेंगे। बैठक को जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने भी सम्बोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से जग्गेश यादव कृष्णा सिंह सरिता लामा विजय गोस्वामी शिवम द्विवेदी अमरजीत प्रेम बहादुर थापा मयंक पारकर सरिता लामा ममता गुरु अनुराधा ग्रुप श्रीमती जय श्री राजपूत मयूरी ताम्रकार अलका दुबे विनोद नया देवेश यादव प्रदीप कुमार शुभम धुर्वे प्रेम बहादुर थापा सुमित शर्मा विनोद साहू महेंद्र सपने कृष्णा यादव रुचि गुप्ता मनोज साहू कमल साहू दीपक राजपूत विजय यादव तोरण नायक समारू यादव अनिल द्विवेदी भरत सिंह राधा सुधाकर पांडे तारण लाल देवांगन और प्रकाश सावित्री दमाहे है भारती चिन्हारी सुनीता बनोटा डॉक्टर अखिलेश सिंह सीमा तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

mithlabra
Author: mithlabra