गरीबो के पीएम आवास रोकने के मुद्दे को लेकर भाजपा ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर भूपेश सरकार को बताया गरीब विरोधी, जनआंदोलन में जुड़ने की अपील…

दुर्ग । प्रदेश के लाखों गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने के मुद्दे को लेकर भाजपा अब सड़क पर उतर गई है और आगामी दिनों होने वाले प्रदेश स्तरीय बड़े आंदोलन के पूर्व आमजन को इस जन आंदोलन से जोड़ने व जनजागरण करने भाजपा ने आज दुर्ग शहर में विभिन स्थानों पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार करते हुए उन्हें गरीब विरोधी बताया। इसी क्रम में शहर के हृदय स्थल इंदिरा मार्केट में नुक्कड़ सभा को जिला भाजपा संगठन प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार की सीमा पार हो गई है और प्रदेश के लाखों गरीब जनता अपने पक्के आशियाने के लिए तरस रहे है लेकिन घपले घोटाले में शामिल यह सरकार गरीबो के मकान बनाना तो दूर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजे जाने वाले फ्री चावल भी खा गई और विगत ढाई वर्षो में अतिरिक्त राशन के 5हजार करोड़ से भी अधिक का घोटाला किया है ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकने भाजपा ने आगामी दिनों में दुर्ग में बड़ा आंदोलन करने जा रही है जिसमे आम जनता की सहभागिता जरूरी है। इसी प्रकार कचहरी वार्ड 39 में भी सभा आयोजित किया जिसे नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने सम्बोधित किया अवसर पर सभा को जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन विजय ब्यास मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा वरिष्ठ नेता रजा खोखर कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुनील साहू पार्षद ओम प्रकाश सेन ने भी सम्बोधित किया सभा मे वरिष्ठ नेता चैनसुख भट्टड डॉ शरद अग्रवाल मंडल महामंत्री संदीप जैन राहुल पंडित श्यामा साव युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश साहू दीपक सिन्हा निरंजन दुबे गणेश यादव कैलाश चंद्राकर ईश्वर देवांगन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पीएम आवास के मुद्दे को लेकर चंडी शीतला मंडल में बघेरा,नया पारा राजीव नगर में भी नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर, मण्डल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, महामंत्री बंटी चौहान, पार्षद मनीष साहू कुमारी साहू योगेन्द्र साहू गोविंद देवांगन अमित पटक मीनाक्षी महोबिया सोनिया रेवतकर,अंजू ,गीता सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे इसी प्रकार कसारीडीह बोरसी मण्डल में के वार्ड 51,52 व के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा आयोजित किया जिसमें वरिष्ठ नेता अजय तिवारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनायक नातू महामंत्री पोषण साहू,राकेश यादव,जगदीश गुप्ता जगदीश शर्माकार्यक्रम प्रभारी कौशल साहू, मंडल सह कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, मंडल मंत्री मोहन बागुल, मीडिया प्रभारी प्रशांत साहू, मंडल कार्यकारिणीय संतोष सिन्हा, राकेश सिंगरौल, कनाई पाल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपी साहू एवं कुलेश्वर साहू, कौशल साहू, रुपेश साहू, नरेश बंजारे, विजय साहू, दिलेश्वर साहू, तरूण यादव, ममिष पटेल सहित वार्डवासी उपस्थित।

mithlabra
Author: mithlabra