दल्लीराजहरा । लौह नगरी दल्ली राजहरा नगरी क्षेत्र एवं आउटर का एरिया जंगलों से घिरा हुआ है। जहां आए दिन जंगली जानवर देखे गए हैं। प्राय: तेंदुआ और भालू जैसे जंगली जानवर का शिकार की तलाश में आउटर क्षेत्र में आते ही रहते हैं। ठंड के दिनों में इनका आक्रमकता और बढ़ जाती है। कई बार तेंदुआ शहर के आउटडोर क्षेत्र में आप कर गाय भेड़ बकरी कुत्ता हाथी का शिकार कर लेते हैं। अभी पिछले चार दिनों से वार्ड नंबर 12 में तेंदुआ को देखा गया है जिससे उस क्षेत्र के निवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है। तेंदुआ ने वार्ड नंबर 12 के पार्षद यंगेश देवांगन की बाड़ी में लगभग 15 देसी मुर्गियों को अपना शिकार बना चुका है। उन्होंने कहा कि मुर्गियों को तेंदुआ के द्वारा शिकार बनाए जाने से के बाद तेंदुआ शिकार के लिए कहीं शहरी क्षेत्र में ना आ जाए। इसलिए वार्ड पार्षद और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरा वन विभाग से अपील है कि तेंदुआ को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि कोई जनहानि ना हो और वन्य प्राणी तेंदुआ को भी किसी के द्वारा कोई नुकसान ना पहुंचे। तेंदुआ की स्पष्ट तस्वीर उनके घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर आ रही है। उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारी को पत्र लिखा है तथा पत्र की कॉपी उन्होंने वन विभाग को भी दी है।

Author: mithlabra
