नई दिल्ली।।स्पाइसजेट की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की सूचना से हडक़ंप मच गया। यह सूचना एक फोन कॉल के माध्यम से मिली। विमान को आज शाम साढ़े छह बजे दिल्ली के ढ्ढत्रढ्ढ एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी। बम के बारे में कॉल आने पर एयरलाइन के अधिकारियों ने बोर्डिंग रोक दी और बम रोधी दस्ते को बुलाया।अधिकारी विमान की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इससे पहले सोमवार 9 जनवरी को भी विमान में बम होने की सूचना पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में ‘अजूर एयर’ की मॉस्को से गोवा की फ्लाइट की आपात लैंडिंग हुई थी। हालांकि तलाशी लेने पर विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था जिसके बाद विमान मंगलवार दोपहर को विमान गुजरात से रवाना हुआ और गोवा पहुंचा।

Author: mithlabra
