– शर्मा ने मंत्री चौबे पर टमाटर की स्थिति को लेकर लगाए आरोप
साजा। बीजेपी शासनकॉल के समय टमाटर की मार झेल रहे किसानों के साथ आंदोलन करने वाले और टमाटर को बीच रास्ते में फिकवाने वाले नेता आज टमाटर फसल में मौसम की मार झेल रहे किसानों के प्रति आंख बंद क्यों किये हुए है ? जबकि आज साजा विधानसभा के सबसे अधिक टमाटर उत्पादन क्षेत्रो की गिनती में साजा का नाम प्रथम आता है। क्या कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को टमाटर उत्पादक किसानों की चिंता नही है ?
आज साजा विधानसभा क्षेत्र में स्थिति दयनीय है। जबकि धमधा में तो काफी बिकराल स्थिति बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा मूलचन्द शर्मा ने प्रेस को जारी बयान के माध्यम से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के उस घोषणा पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सन 2018 के चुनाव जीतने के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे घोषणा की थी कि साजा विधानसभा क्षेत्र में टमाटर के वाजिब दाम दिलाये जाएंगे और इसके लिए क्षेत्र में हलटिकचर को बढ़ावा दिया जायेगा तथा टमाटर स्वास की फैक्टरी लगाई जाएगी ताकि किसानों को टमाटर का सही दाम मिल सके, लेकिन चुनाव के चार वर्ष बीतने के बाद भी उन्होंने अपना वादा नही निभाया, क्षेत्र में टमाटर सॉस की फैक्टरी नही लग पाई इस प्रकार क्षेत्र के मतदाताओं के साथ छलावा किया गया है। आज स्थिति बद से बदत्तर हो रही है एक ओर किसानों का टमाटर रुपये में भी बिक पाने की स्थिति में सड़कों पर फेकने की नौबत आ रही है, किसान खून की आँसू रो रहा है। भूपेश की सरकार मूख दर्शक बनकर बैठी है। क्षेत्र की जनता पूछ रही है कि चौबे अपना वादा कब निभाएंगे और क्षेत्र के मतदाताओं को कब राहत प्रदान करेंगे। श्री शर्मा ने यह भी कहा है कि साजा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है और मूलतः किसान फ्लोउत्पादन के क्षेत्र में भी अग्रेसिव हो रहा है लेकिन कांग्रेस की सरकार इस संदर्भ में गंभीर नही है। उन्होने स्पस्ट कहा कि अगर साजा क्षेत्र में हलटिकक्लचर एवं टमाटर सॉस की फैक्टरी नही लगाएगी तो क्षेत्र के किसानों के साथ भाजपा संघठन चरणबद्ध आन्दोलन चलाएगी । उन्होंने स्पष्ट कहा कि बेरोजगारों के हित के कोई सकारात्मक पहल नही की है।

Author: mithlabra
