कवर्धा। कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में धांधली के आरोप ग्रामीणों ने लगाए है। ग्राम कन्हारी से छितापुरी सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है। ग्रामीणों की तरफ से भ्रष्टाचार के आरोपों पर कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जांच कर सड़क की गुणवत्ता को ठीक कराने की बात कही है। साथ ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Author: mithlabra
