नगरी । अनुविभाग नगरी मुख्यालय से लगे ग्राम छिपली के अमर शहीद खिलावन सिंह बिसेन को बुधवार को शहादत दिवस पर ग्रामवासियों, पारिवारिक जनों के साथ मिलकर पुष्पांजलि अर्पित किए ग्राम के युवाओं ने हर वर्ष की भांति भव्य मशाल जुलूस निकाल कर श्रद्धांजली अर्पित किए।विदित हो कि ग्राम छिपली निवासी स्व डोमार सिंग बिसेन के ज्येष्ठ पुत्र खिलावन सिंह बिसेन तत्कालीन बस्तर जिला के नारायणपुर तहसील के दरभा थाना में पदस्थ थे।
16 जनवरी 2001 को नक्सली मूवमेंट की खबर से गस्त पर टीम के साथ निकल गए दो दिन तक चले इस आपरेशन में 18 जनवरी 2001 को 4:30 से 5 बजे के आसपास बिसेन को तीन गोलियां लगी और देश के लिए शहीद हो गए। पुष्पांजलि अर्पित करने पत्नी सरिता बिसेन पुत्र खिलेंद्र बिसेन भाई कुश कुमार बहन पुर्णिमा बिसेन के साथ सरपंच संत नेताम हृदय साहू ग्राम पटेल मनहरण साहू ग्राम समिति अध्यक्ष त्रिभुवन बिसेन पंच गुरु प्रसाद साहू टिकेश साहू ओमप्रकाश देव लक्ष्मीकांत साहू हेमंत ध्रुव खेदुराम सोम तिलक देव मोंटू साहू वासुदेव साहू तोमल साहू अशोक साहू प्रेमानंद साहू सुयश लहरे आशीष ध्रुव शिवा विश्वकर्मा अज्जू ख्वास उपसरपच राधाबाई पोटाई देवयानी शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि दीl

Author: mithlabra
