गोलीबारी से दहला कैलिफोर्निया, मॉन्टेरी पार्क में 10 लोगों की मौत- 16 घायल

कैलिफोर्निया । कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक समारोह के दौरान सामूहिक गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई है।
प्रथम जानकारी के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में चीनी नए साल के मद्देनजर आयोजित समारोह में सामूहिक गोलीबारी की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया है कि लॉस एंजिल्स के पास मोंटेरी पार्क में एक बड़ी भारी गोलीबारी हुई है। वहां पर लूनर न्यू ईयर के मौके पर हजारों लोग जमा हुए थे, तभी ये भयंकर फायरिंग की घटना शुरू हो गई।

mithlabra
Author: mithlabra