–देश भक्ति गीतों से गूंजेगा पुराना बस स्टैंड
-सेक्सोफोन , नृत्य की होगी शानदार प्रस्तुति
दुर्ग। नगर निगम दुर्ग के सहयोग से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को छत्तीसगढ़ मंच के द्वारा शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में शाम 5:30 बजे से देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों का भव्य आयोजन किया गया है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, संरक्षक तुलसी सोनी एवं दिनेश जैन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री अरुण वोरा ,महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्यमंत्री आर एन वर्मा,सभापति राजेश यादव, अब्दुल गनी, हामिद खोखर, मनदीप सिंग भाटिया, भोला महोबिया, रतना नारमदेव, चंद्रिका दत्त चंद्राकर, विमल तिवारी सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित रहेंगे ।
उक्त कार्यक्रम में देशभक्ति के अलावा अन्य गीतों तथा नृत्य एवं सेक्सोफोन की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। शहर के गायक कलाकारों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा श्रीवास्तव, जानकी रमैया, हरीश सोनी ,श्रीजा दलाल, त्रिलोक सोनी, पुष्पांजलि हिरवानी, तुलसी सोनी, कृतिका, प्रणव सोनी, जाहिद अली , कला मेडम,गुलाब चौहान सहित शहर के अन्य गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सेक्सोफोनिस्ट अनिल केमें , आकाश केमे एवं नृत्यांगना लिसा राजपूत द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी । छत्तीसगढ़ मंच ने शहर के समस्त संगीत प्रेमियों एवं नागरिकों से इस देशभक्ति गीतों के आयोजन में उपस्थित होने की अपील की है।

Author: mithlabra
