रायपुर । राजधानी के दलदल सिवनी क्षेत्र में पिछले दिनोंं हुए डबल मर्डर मामलें में पंडरी पुलिस ने मुख्य महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुकी है।
ज्ञात हो कि थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत स्थित दलदल सिवनी में पुरनी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने गोकुल निषाद एवं जीतू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मामलें में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं मामले की मुख्य कर्ताधर्ता आरोपिया वृद्धि साहू घटना के दिन से लगातार फरार चल रही थी। जिसे पुलिस ने सूचना के आधा पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वृद्धि साहू पूर्व में थाना आजाद चैक से अपहरण एवं आई.टी. एक्ट के मामलो में 2 बार जले जा चुकी है ।

Author: mithlabra
