भिलाई। दुर्ग पुलिस के द्वारा बड़े रैकेट का भंडाफोड़, मिनी कॉल सेंटर चलाने वाले प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दोनों शादी करने जा रहे थे और शादी के दो घंटे पहले पुलिस ने लिया हिरासत में। सेक्सटॉर्शन मामले में दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोलकाता में पकड़ाये प्रेमी युगल। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर दुर्ग के लिये रवाना हुई टीम। बड़े रैकेट का भंडाफोड़, चलाते थे मिनी कॉल सेंटर। पिछले दिनों पद्मनाभपुर थाना में एक बुजुर्ग ने किया था ठगी की शिकायत। आईपीएस एवं डीएसपी क्राइम प्रभात कुमार के नेतृत्व में बनी थी टीम। 12 दिनों की रेकी और साइंटिफिक पुलिसिंग के जरिए पहुंचे आरोपी तक। बता दे की पूरे देश में डेटिंग का वादा करके ठगी लेने वाले प्रेमी युगल अपनी ही शादी के दो घंटे पहले लग गये दुर्ग पुलिस के हाथ। सबको प्यार दिलाने का वादा करने वाले नहीं कर पाये अपनी ही शादी। कोलकाता में पकड़ाये, कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर दुर्ग के लिये रवाना। बड़े रैकेट का भंडाफोड़। चलाते थे मिनी कॉल सेंटर। दुर्ग पुलिस एसपी अभिषेक पल्लव व क्राइम ब्रांच टीम की बडी कायवाही ।

Author: mithlabra
