पिता समेत दो बेटियां कुएं में डूबी, तीनों की मौत

रायसेन । कुएं में डूबने से एक युवक और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। इस बात की खबर लोगों को तब लगी, जब युवक की तीसरी बेटी वहां रो रही थी। लोगों के पूछने पर उसने बताया कि दीदी और पापा डूब गए हैं। लोगों ने तीनों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सुल्तानगंज में रहने वाला रामलाल चढ़ार (35) रविवार को अपनी तीन बेटियों शैफाली (14), वैशाली (10) और 6 साल की शुभी के साथ खेत पर गया हुआ था। इस दौरान शैफाली और वैशाली कुंए में गिर गई। इन्हें बचाने के लिए पिता भी कुएं में कूदे पर उन्हें तैरना नहीं आता था। तीनों की डूबने से मौत हो गई।
युवक की छोटी बेटी शुभी कुएं के पास खड़ी होकर रो रही थी। उसकी आवाज वहां से गुजर रहे गांव के ही व्यक्ति सुरेंद्र ने सुनी। वहां पहुंचने पर बच्ची ने बताया कि पापा और दीदी कुएं में गिर गए हैं। तब सुरेंद्र ने गांव में फोन कर लोगों को कुएं के पास बुलाया। तीनों को निकालकर सुल्तानगंज अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक किसानी का काम करता था। उसके परिवार में एक बेटी, एक बेटा और पत्नी बचे हैं।

mithlabra
Author: mithlabra