कनाडा की जगह चीन की तारीफ कर बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संसद में भाषण के दौरान गलती से कनाडा की जगह चीन की तारीफ कर दी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, बाइडेन अपने संबोधन के दौरान कनाडा की प्रवासन नीतियों के बारे में बोल रहे थे, तभी उन्होंने गलती से कनाडा की बजाय चीन की तारीफ कर दी। हालांकि तुरंत उन्होंने अपनी गलती को सुधारा और कहा, ‘मैं चीन के बारे में सोचने लगा था। वायरल वीडियो को आरएनसी रिसर्च द्वारा ट्वीट किया गया है, जिसमें बाइडेन कहते हैं, ‘आज, मैं चीन की सराहना करता हूं। फिर अपनी गलतियों को सुधारकर कहते हैं कि मैं कनाडा की सराहना करता हूंज् आप बता सकते हैं कि मैं क्या सोच रहा हूं, चीन के बारे में। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस गलती पर कनाडाई संसद के सदस्यों की हंसी भी छूट गई। हालांकि, बाइडेन ने भी मुस्कुराते हुए अपना भाषण जारी रखा।
बाइडेन ने लैटिन अमेरिकी देशों से प्रति वर्ष 15,000 और प्रवासियों को स्वीकार करने के लिए कनाडा की प्रशंसा की। इस क्लिप को डोनाल्ड ट्रंप के बेटे और ट्रंप संगठन के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया और कहा कि ‘यह संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए कितनी शर्मिंदगी है।

mithlabra
Author: mithlabra