कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरों में लगाए मोदी विरोधी पोस्टर

छत्रपति संभाजीनगर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद देशभर में कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।
प्रधानमंत्री के विरोध के तहत महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (पुराना नाम औरंगाबाद) में शीर्ष पार्टी पदाधिकारियों के ‘संकल्प सत्याग्रहÓ के आह्वान पर रविवार को एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी एवं ललित मोदी के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर लगाए हैं।
साथ ही उन्होंने ‘राहुल गांधी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैंÓ, ‘नहीं चलेगा नहीं चलेगा, दादागिरी नहीं चलेगीÓ जैसे नारे दिए हैं। पूरे शहर में इस हॉट पोस्टर की चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात के सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है, जहां उन पर 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार रैली में नीरव और ललित मोदी की ‘भगोड़ी जोड़ीÓ का जिक्र करते हुए ‘उपनाम मोदी वाले लोगोंÓ के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था।

mithlabra
Author: mithlabra