लखमा और जैन ने किया जैन मुनि मणिप्रभ सूरिश्वर का दर्शन

-मां दंतेश्वरी की पावन धरा पर कांग्रेस ने किया महाराज सा. का स्वागत
-जैन संत ने मंगल देशना दे बस्तर की सुख शांति की कामना की
जगदलपुर। जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने गुरुदेव अवंति तीर्थोद्वारक खतर गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभ सूरिश्वर जी म.सा. के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, वरिष्ठ नेता विक्रम शर्मा, नीना रावतिया,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

mithlabra
Author: mithlabra